बस्तर के युवाओं में पर्यावरण व फिटनेस के प्रति बढ़ता नया उत्साह
पर्यावरण के प्रति बढ़ते जागरूकता का प्रभाव व युवाओं में बढ़ता फिटनेस के लिए लगाव बस्तर में भी दिखने लगा है । दिनांक 13 मार्च को पूरे भारत मे दिल्ली से आयोजित दो दिवस कार्यक्रम मे (साईकल फ़ॉर लाइफ ) मे बस्तर के 7 युवाओं ने इसमें भाग लिया जिसमे उन्होंने साईकल से 50 किलोमीटर का सफर तय किया जो कि एक कार्यक्रम रखा गया था । सभी 7 युवाओ ने अपनी यात्रा दिनांक 13-3-2021 को सुबह 5 बजे जगदलपुर के लालबाग अम्बेडकर चौक से होते हुए धरमपुरा कुड़कानार से होते हुए NH 30बस्तर से होते हुए जगदलपुर मे अपना सफर खत्म किया उन्होंने बस्तर से अपना योगदान दिया । इस कार्यक्रम मे बस्तर के सात युवाओ ने भाग लिया जिसमें विजय अहलुवालिया,मलय झा,पवन कुमार साहू, विशाल पांडेय, सुनील रामचंदानी, सुरेश मिश्रा, पिंटू बर्मन सम्मिलित थे। जिसमें इन सभी को किये गए आयोजित कार्यक्रम (साईकल फॉर लाइफ)की तरफ से सभी को मैडल और सर्टिफिकेट दिया जावेगा । अगर ऐसे प्रयोग लगातार बढ़ते रहे तो युवाओं का भविष्य बस्तर में उज्जवल दिखाई पड़ रहा है ।