Posts

Showing posts from December, 2022

जगदलपुर से विशाखापट्टनम || यात्रा वृतांत

जगदलपुर से विशाखापट्टनम यात्रा  हमने ये यात्रा एक्सप्रेस विस्तादोम कोच के द्वारा जगदलपुर स्टेशन से शुरू की । वैसे तो ट्रेन का टाइम 9:55 दिन का था, जो ट्रेन 15 मिनट लेट से आई जो ठीक है । जगदलपुर के आगे या ट्रेन अमागुड़ा और कोडपाड़ रेलवे स्टेशन पर रुकती है केवल 2 मिनट के लिए । पूरे रास्ते में मनभावन नजारे आपको सुखद अनुभूति कराते चलेंगे । रेलवे के द्वारा दी गई सुविधा काफी अच्छी है । इस यात्रा के समय आपको एक बात ध्यान देने योग्य दिखेगी कि बस्तर उड़ीसा की आबोहवा तथा भौगोलिक स्थितियां काफी कुछ सामान नजर आती है , और यही वजह है कोरापुट ऐतिहासिक रूप बस्तर रियासत का हिस्सा था पर वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में यह उड़ीसा के साथ चला गया है । यात्रा के दौरान मालगाड़ी के लिए बार बार यात्री ट्रेनों को खड़ा कर देना आपको परेशान कर देगा । छोटे छोटे स्टेशन जरती , मालीगुड़ा होते हुए ट्रेन लगभग 2:15 बजे कोरापुट पहुंचती है ।