Posts

Showing posts from May, 2024

शिक्षा क्षेत्र, पैसे का खेल और धर्मांतरण का बढ़ता प्रभाग

चलिए आज हम जगदलपुर में मौजूद एक बड़े मिशनरी स्कूल के बारे में चलो आज बात करते हैं ।  वह कुल छात्रों की संख्या 4000 के करीब है । और हर एक छात्र पहले से 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों की औसत फीस हम ₹2000 हर महीने का मान लेते हैं । हम यह भी मान लेते हैं कि हो सकता है किसी कक्षा में फीस ₹500 कम होगा और किसी कक्षा में फीस हजार ज्यादा भी होगा । ₹2000 ( फीस) गुणा 4000 बच्चे। यह हुआ कल 80 लाख रुपये 1 महीने का आवक ।  अगर इस सालाना पैमाने पर लिया जाए तो कुल आवक उक्त विद्यालय की हो जाती है 9 करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक ।  हम यह भी मान लेते हैं कि 4000 बच्चों पर हो सकता है उसे विद्यालय में 100 शिक्षक और 40 अन्य कर्मचारी भी जरूर होंगे । इसमें से कुछ शिक्षकों की तनख्वाह ₹10000 कुछ कर्मचारियों की तनख्वाह ₹15 000 कुछ वरिष्ठ कर्मचारियों की तनख्वाह ₹40000 भी हो सकती है पर हम एक औसत लेकर चलते हैं की प्रति कर्मचारी या हर महीने ₹25000 खर्च कर रहे हैं । 140 गुणा 25000₹ = यह खर्च आता है लगभग 35 लख रुपए प्रतिमाह और अगर इस सालाना आंकड़े पर लिया जाए तो यह आता है 4 से 5 करोड़ के करीब सालाना । हम यह भी म...