घोटुल : बस्तर का एक अनोखा इतिहास

घोटुल भारत के कई जनजातीय समुदायों में एक बड़े कुटीर को कहते हैं जिसमें पूरे गाँव के बच्चे या किशोर सामूहिक रूप से रहते हैं। यह छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले और महाराष्ट्र व आंध्र प्रदेश के पड़ोसी इलाक़ों के गोंड ग्रामों में विशेष रूप से मिलते हैं।

घोटुल बस्तर के आदिवासियों की समृद्ध परम्परा का एक रूप है,जहाँ युवक-युवतियां जिसे स्थानीय भाषा में चेलिक-मोटियारी कहा जाता है,एक दुसरे के साथ मिल कर भावी जीवन की रुपरेखा तय करते है।अब आपको ले चलते है घोटुल के अनछुए माहौल में…. जहाँ सूरज ढलने के कुछ ही देर बाद युवक-युवतियां धीरे-धीरे इकट्ठे होने लगते है,स्थानीय लोकगीत गाते और वाद्ययंत्रो की थाप में थिरकते घोटुल( एक तरह की झोंपड़ी) तक पहुँचते है समूहों के बीच गाना बजाना चलता रहता है,हंसी-ठिठोली मजाक मस्ती के बीच धीरे- धीरे अँधेरा घिरते ही बड़ा समूह बिखर कर छोटे -छोटे जोड़ों में बंट जाता है । जहाँ युवक-युवतियां अपने प्रिय साथी के साथ मधुर वार्तालाप में सलग्न हो जाते है।

अगर युवक-युवती के विचार आपस में मेल खाते है तो वे भावी जीवनसाथी बनने का निर्णय लेते है।लगातार रातभर एक दुसरे के साथ रहने के कारण घोटुल में ही प्रेमी जोड़े आपस में यौन अनुभव प्राप्त कर लेते है। आगे चल कर यदि कोई युवती गर्भवती हो जाती है,तो उससे उसके साथी का नाम पूंछ कर उसका विवाह उससे कर दिया जाता है। इस घोटुल में छोटी उम्र के लड़के-लडकियां घोटुल की साफ़ सफाई व पानी की व्यवस्था में लगे रहते है, साथ ही ये अपने बड़ो के क्रियाकलाप देख कर स्वयं भी वैसे बनते चले जाते है।

घोटूल की परंपरा देख कर एक चीज स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है की प्राचीन भारत में लोगो को जीवन अपने तरीके से जीने की स्वतंत्रता थी । साथ ही उनके जीवन में जीवनसाथी चुनने की भी स्वतंत्रता थी ।

Comments

Popular posts from this blog

11th Chemistry - Important Question's

12th - Chemistry : Most Important Question

Michnar Hills - A small but beautiful section of bastar