समय चक्र - लव तिवारी
समय चक्र
तेज की शादी तय हो चुकी थी विधि के साथ । तेज व विधि दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया था । घर वाले भी राज़ी थे । विधि के लिए तेज उसके जीवन का पहला लड़का था । प्यार नया नया था इसलिए विधि के लिए बहुत करीब भी था उसके दिल के । वो हमेशा तेज के साथ रहना उस से बात करना चाहती थी। तेज भी अपना पूरा समय देता था । दोनों दिन भर घंटो फोन पे साथ रहते या कहीं साथ घूमने निकल जाते । तेज कहता था विधि से कि उसके जीवन में जो भी आया है उस ने तेज को बहुत प्यार दिया है । विधि को लगता है तेज के जीवन में पहले बहुत लड़कियां होंगी जो उस से काफी चाहती होंगी , पर तेज अपने मां - पिता , अपनी बहनों , अपने रिश्तेदारों के बारे में कह रहा था ।
विधि तेज को अगले दिन 6 बजे मिलने बुलाती है । तेज अगले दिन 5:30 को घर से निकल रहा होता है तभी उसकी मां बोलती है तेज रुको । शाम का समय रहता है और तेज की मां बड़े से घर में अकेले रहना पसंद नहीं करती । तेज ही उसकी मां का मित्र भी था , और इकलौता बेटा भी । मां बोलती है तेज रुको । तेज बोलता है मां जरूरी काम है मै जा रहा हूं । मां चाहती तो थी कि तेज रुक जाए और उससे बात करे पर वो मन मारकर चुप हो जाती है । तेज निकल कर विधि से मिलने चला जाता है ।
कुछ दिन बाद मां तेज से बोलती है , विधि दिन भर तुझसे बात करती है , अच्छी बात है । पर उसे समझना होगा कि शादी सिर्फ एक लड़के से नहीं उसके पूरे परिवार से होती है , उसको कभी मुझे फोन करके मुझसे भी बात कर लेना चाहिए , शादी में मुझसे भी तो रिश्ता जुड़ेगा , मुझे लगेगा की बहू नहीं एक सहेली मिल गई है । तेज अपनी मां की बात को ध्यान से सुन रहा होता है और हल्के से मुस्कुरा देता है । मन ही मन कुछ सोचता है और चुप हो जाता है ।
एक वर्ष बाद तेज व विधि की शादी हो चुकी है , और राखी पर विधि अपने मायके जाती है । विधि अपने घर पर काफी दिन रुकती है पर उसका ध्यान लगातार तेज की ओर लगा रहता था । विधि की आदत बन चुकी थी तेज और उसके घर वालों के साथ बात करना । पर मायके में इतने दिन रहने के बाद भी विधि के पास तेज का फोन दिन में एक या दो बार आता था बस । वो चाहती थी की तेज की मां उसे फोन करे और पूछे की कब वापस आओगी । और एक दिन विधि तेज को बोलती है कि मुझे आए 8 दिन हो गए लेकिन एक भी दिन तुम्हारी मां का कॉल नहीं आया । मुझे भी मन होता है कि मां का फोन आए, वो मुझसे बात करे जिससे मेरे मायके वालो को पता चले की मेरी सास मुझे कितना पसंद करती हैं । पर वो मुझे कॉल ही नहीं करती । तेज विधि की बात को ध्यान से सुनता है , और घड़ी के कांटों को देखता है जो घूम कर बार बार 4 पर ही आ जाते थे । तेज मुस्कुराता है और विधि को फोन पे बोलता है " समय चक्र " । विधि बोलती है क्या बड़बड़ा रहे हो और ये समय चक्र क्या है पर तेज कुछ नहीं कहता और एक साल पहले की मां की बात को याद करता है । सामने टेबल पर राखी भागवत गीता को प्रणाम करता है और हल्की सी मुस्कान के साथ विधि को फोन पे बोलता है कि अब बाद में फोन करता हूं ।
- Story By Love Tiwari
Comments
Post a Comment