Sandes - Bharat's own Messenger Application


संदेश भारत सरकार द्वारा बनाया गया खुद का मैसेंजर एप है । मुख्यतः इस ऐप की शुरुआत सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच संदेशों के आदान-प्रदान को सुरक्षित रखने के लिए किया गया था । पर अब इसे आम लोगों के लिए भी सुरक्षित ऐप के रूप में देखा जा रहा है , व्हाट्सएप लगातार लग रहे आरोपों की बात अब लोग धीरे-धीरे दूसरे सुरक्षित संदेश भेजने वाले मोबाइल एप्लीकेशन की तरफ अपना रुख कर रहे हैं , ऐसे नए मैसेंजर में टेलीग्राम सबसे प्रमुख रूप से उभरा है पर भारतीय मैसेजिंग एप के रूप में कोई अच्छा विकल्प नहीं दिख रहा था ।
पहले हाइक मैसेंजर व्हाट्सएप के एक भारतीय विकल्प के रूप में देखा जाता था पर हाइक के बंद होने के बाद आज देश में भारत द्वारा निर्मित कोई भी मैसेंजर एप मौजूद नहीं है इस परिस्थिति में सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है । इससे लोगों का डाटा सुरक्षित भी रहेगा और बड़ी कंपनियों के बीच उनके डाटा का खरीद-फरोख्त पर लगाम लगेगी । 

कुछ कमी सी भी है क्योंकि इनके इमोजी में अधिकतर कार्य संबंधित इमोजी दिखते हैं और लोगों की भावनाओं को प्रदर्शित करने वाले इमोजीस की कमी है । पर अगर लोगों के द्वारा उपयोग बढ़ते जाएगा तो हो सकता है हमें इनमें नए भावनाओं से जुड़े इमोजीस भी देखने को मिले ।
संदेश ऐप की सफलता को तो अभी मापा जा सकता है जब दो या 3 वर्षों में धीरे-धीरे भारत में लोग इस ऐप को अपनाना शुरू कर दें और बड़ी संख्या में हमें एक दूसरे को संदेश भेजने के प्रमुख एप्लीकेशन के रूप में संदेश दिखाई दे।

लोग इस एप को Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही साथ यह भारत सरकार द्वारा बनाए गए  My Gov में भी उपलब्ध है

Comments

Popular posts from this blog

11th Chemistry - Important Question's

12th - Chemistry : Most Important Question

Michnar Hills - A small but beautiful section of bastar