वीर क्यों वीर होते थे _ स्वप्निल तिवारी
वीर क्यों वीर होते थे ।
क्या उनको डर नहीं लगता था ,
क्या भय उनके मन में ना था ,
संकट _ भूतों को देखकर ,
क्या मन विचलित न होता था ।
वीरों के भी मन में था डर
भय उनको भी लगता था ,
पर संकट की तैयारी होती थी ,
लक्ष्य न उनका डीगता था ।
हाथों में तलवार लिए ,
संकट से वे टकराते थे,
अगर निहत्थे होते थे ,
शायद वह भी मर जाते थे ।
Comments
Post a Comment